बिजोलिया। डॉ. देवेंद्र मेवाड़ा मेमोरियल संस्थान, की ओर से शनिवार को तेजाजी चौक स्थित नटराज हॉस्पिटल में 13वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक गोपाल खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ, जबकि अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा ने की।
संस्थान के एडवोकेट चंद्रशेखर मेवाड़ा ने बताया कि डॉ. देवेंद्र मेवाड़ा की पुण्य स्मृति में यह शिविर अरिहंत ब्लड बैंक के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. देवेंद्र मेवाड़ा एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई।

शिविर में संस्थान अध्यक्ष डॉ. दुर्गाशंकर मेहर, संरक्षक गोपाल मेवाड़ा, अधिशासी अधिकारी पंकज मंगल, थाना प्रभारी स्वागत पांडे, पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय, जोगणिया शक्तिपीठ अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी, पूर्व भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि भगवान सिंह चौहान, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय धाकड़ सहित कई वक्ताओं ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्थान ने अगले वर्ष से क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का संकल्प भी लिया।

रक्तदान शिविर में युवाओं, युवतियों, महिलाओं एवं पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 176 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। कार्यक्रम में मांडलगढ़ नगर मंडल अध्यक्ष अशोक नगर, जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी, कोटा मेवाड़ा समाज अध्यक्ष विकास मेवाड़ा, पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजोरा, पथिक महाविद्यालय संरक्षक अमित सारस्वत, संस्थान सचिव कन्हैयालाल शर्मा, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अनिल राव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं कई नागरिक उपस्थित रहे।
