रायला थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासाजमीन विवाद में रची गई साजिश, कार से कुचलकर की गई हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा।

रायला थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला गैर इरादतन नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या का पाया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य (शाहपुरा) एवं वृताधिकारी जितेन्द्र सिंह (गुलाबपुरा) के निर्देशन में रायला थाना पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।

पुलिस ने बताया कि 1 जनवरी को किशन जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता रामनारायण जाट (42) निवासी लाम्बिया कलां, 31 दिसंबर की रात करीब 9.30 बजे उस्मानजी के फार्म से भोजन कर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे महाकाल फैक्ट्री के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने बल्के ग्रे रंग की वरना कार से उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मारी।

टक्कर से नीचे गिरने के बाद आरोपियों ने कार को पीछे लेकर दुबारा जानबूझकर टक्कर मारी, फिर सड़क पर घसीटते हुए लाइट पोल से टकरा दिया। इसके बाद आरोपी कार मौके पर छोड़कर फरार हो गए। गंभीर चोटों के कारण रामनारायण जाट की मौके पर ही मृत्यु हो गई।



पुलिस जांच में सामने आया कि ग्राम लाम्बिया कलां निवासी भंवरलाल जाट और मृतक रामनारायण जाट के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते भंवरलाल के भांजे सत्यनारायण जाट ने अपने साथियों कमलेश धाकड़ व मिठूलाल जाट के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। आरोपियों ने पहले मृतक की रेकी की और फिर रास्ते में घात लगाकर वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने मामले में सत्यनारायण पुत्र रामलाल जाट, निवासी लाम्बिया खुर्द, थाना बनेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। अनुसंधान में हत्या में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

इस कार्रवाई में रायला थाना प्रभारी मुलचंद वर्मा के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं साइबर सेल की विशेष टीम शामिल रही।