गत्ता फैक्ट्री से निकला वेस्ट सड़क किनारे खुले में डालने से बीमारियों का अंदेशा

BHILWARA
Spread the love

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में कोटड़ी चौराहे के पास सवाईपुर-कोटड़ी सड़क से महज दूरी पर संचालित गत्ता फैक्ट्री से निकला वेस्ट कचरा कच्चे रास्ते पर खुले में डालने से मवेशियों में बीमारियों का अंदेशा है ।

ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में कोटा राजमार्ग से कोटड़ी सड़क से महज कुछ दूरी पर संचालित गत्ता फैक्ट्री से निकला वेस्ट खुले में डालने से मवेशियों सहित अन्य जानवरों जानलेवा बीमारियों का अंदेशा है । खुले में वेस्ट डालने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं ।।