ट्रक की टक्कर से मां-बेटी घायल, बेटे   की हुई मौत

BHILWARA
Spread the love


शाहपुरा। जयपुर–कांकरोली मेगा हाईवे पर बडेसरा चौराहे के पास सोमवार को एक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। भीलवाड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार मां, बेटी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद तीनों सड़क पर दूर जा गिरे। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से शाहपुरा जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल राहुल नायक पुत्र मथुरा नायक निवासी ढ़िकोला ने दम तोड़ दिया। वहीं उसकी बहन खुशबू नायक और मां की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर किया गया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर शाहपुरा थाने ले जाया गया। मृतक राहुल नायक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने घटना की परिजनों को सूचना दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।