बिजोलिया। ग्राम पंचायत चांद जी की खेड़ी स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में महादेव क्लब के तत्वावधान में रात्रिकालीन वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । प्रतियोगिता में कुल 21 टीमें भाग ले रही है ।
आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11,000 रुपये, जबकि उपविजेता टीम को 5,100 रुपये नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच मोहन लाल धाकड़ एवं खनिज व्यवसायी नरोत्तम धाकड़ रहे। अतिथियों के आगमन पर घोड़ी व डीजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। आयोजक क्लब के सदस्यों द्वारा अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया।

उद्घाटन मैच माल का खेड़ा बनाम तिलस्वां टीमों के बीच खेला गया। सरपंच मोहन लाल धाकड़ द्वारा टॉस कराया गया, जिसमें माल का खेड़ा टीम ने टॉस जीतकर ग्राउंड चॉइस लिया। रोमांचक मुकाबले में तिलस्वां की टीम विजयी रही।
कार्यक्रम में महादेव क्लब के लोकेश सेन, अभिषेक सोनी, महेन्द्र मेघवाल , मनोज सोनी, शैतान सिंह, रतन भाट, अशोक मेघवाल, राजा बाबू, पवन बैरागी, शिवकरण बैरागी, गोविंद शर्मा, नरेश धाकड़, नरेश मेघवाल, अनिल मेघवाल, गोपाल धाकड़, आरव सेन, कैलाश काला, राजेश कुमार बैरागी सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
