190 दुकानों-मकानों पर संकट, हजारों लोगों के बेघर होने की आशंका , रंगपुर रोड चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों में भय, केडीए अडिग

BHILWARA
Spread the love



कोटा । गर्वित ।

कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) में गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई में रंगपुर रोड चौड़ीकरण को लेकर व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों की केडीए अधिकारियों से वार्ता हुई। बैठक में रंगपुर रोड व्यापार मंडल ने चौड़ीकरण के अलावा वैकल्पिक सुझाव भी रखे, लेकिन केडीए अधिकारियों ने सभी विकल्पों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि रोड चौड़ीकरण की पूरी प्रक्रिया, रूपरेखा और क्षेत्र की मार्किंग पूर्ण हो चुकी है।

केडीए अधिकारियों ने बताया कि एक माह बाद रंगपुर रोड पर आकर योजना को सार्वजनिक किया जाएगा, जिसमें यह भी स्पष्ट किया जाएगा कि किसकी कितनी दुकान या मकान प्रभावित होगा। इस घोषणा के बाद पूरे क्षेत्र में व्यापारियों के बीच भय का माहौल बन गया है।



व्यापारियों का कहना है कि चौड़ीकरण के नाम पर लगभग 190 दुकानों और मकानों को तोड़ने की तैयारी है, जिससे हजारों लोगों के बेघर होने की आशंका है। व्यापारियों ने यह भी कहा कि ओम बिरला एवं कोटा भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन द्वारा दिए गए आश्वासन भी अब विफल होते नजर आ रहे हैं।

वार्ता के दौरान व्यापारियों की ओर से एडवोकेट मनीष शर्मा, सतीश विजय, महेंद्र प्रताप सिंह, जमील अहमद, अशोक गेरा, फिरोज खान, अतीक मोहम्मद सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।