बनकाखेड़ा में अजगर सांप का किया रेस्क्यू

BHILWARA
Spread the love


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के बनकाखेड़ा गांव में रविवार को वन विभाग की टीम ने अजगर सांप के बच्चों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा । कोटड़ी वनपाल कमलेश रेगर ने बताया कि बनकाखेड़ा गांव में कोठारी नदी किनारे जगदीश चंद्र गाडरी के खेत पर रविवार को गेहूं व रजका के अंदर अजगर सांप दिखाई दिया,

जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी, सूचना पर वनपाल कमलेश रेगर ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत से अजगर सांप को पकड़ा । करीब 5 से 6 फीट लंबे अजगर सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा । इस दौरान प्रशासक प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश गाड़री, सांवर जाट, उदा गुर्जर आदि कई मौजूद रहे ।।