पदच्युत वरिष्ठ सहायक के दंडादेश पर पुनर्विचार की मांग, राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया
कोटड़ी में कार्यरत वरिष्ठ सहायक भवानी सिंह मीणा को राजकीय सेवा से पदच्युत किए जाने के आदेश के विरोध में राजस्थान राज्य राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की ब्लॉक इकाई बिजोलिया ने सोमवार को जिला कलेक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह को ज्ञापन सौंपकर दंडादेश पर पुनर्विचार की मांग की है।

संघ ने ज्ञापन में बताया कि भवानी सिंह मीणा के विरुद्ध 7 जनवरी को पारित पदच्युत आदेश जांच अधिकारी के प्रतिवेदन के विपरीत है। जांच रिपोर्ट में लगाए गए आरोप प्रमाणित नहीं होने के बावजूद संबंधित कार्मिक को कठोर दंड दिया गया है, जो न्यायसंगत नहीं है।



राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ का कहना है कि एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी के विरुद्ध की गई इस कार्रवाई से विभाग में कर्मचारियों एवं अधिकारियों में रोष और निराशा का माहौल है। इससे कार्य संस्कृति और मनोबल पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

संघ ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मानवीय एवं न्यायोचित दृष्टिकोण अपनाते हुए दंडादेश पर शीघ्र पुनर्विचार किया जाए तथा पदच्युत आदेश को निरस्त किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान राजेन्द्र हाड़ा, गोविंद सहित बड़ी संख्या में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।