जर्जर भवन के चलते बड़ा दरवाजा स्कूल के बच्चे इंदिरा कॉलोनी शिफ्ट, दूरी से अभिभावक परेशान

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया
झालावाड़ में गत वर्ष हुई दुर्घटना के बाद जर्जर घोषित किए गए सरकारी विद्यालय भवनों के क्रम में नगर के बड़ा दरवाजा क्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन को सुरक्षा की दृष्टि से अनुपयोगी घोषित कर दिया गया है। इसके बाद यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिफ्ट किया गया है, जिससे छोटे बच्चों और उनके अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है।



जानकारी के अनुसार बड़ा दरवाजा क्षेत्र के विद्यालय भवन की स्थिति जर्जर होने के कारण शिक्षा विभाग ने एहतियातन विद्यार्थियों को इंदिरा कॉलोनी स्थित विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया। हालांकि दूरी अधिक होने के कारण प्राथमिक और छोटे कक्षाओं के बच्चों को विद्यालय आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


अभिभावकों का कहना है कि छोटे बच्चे अकेले इतनी दूरी तय करने में असमर्थ हैं, वहीं रोज़ाना उन्हें छोड़ने-लाने में भी कठिनाई हो रही है। इससे बच्चों की नियमित पढ़ाई प्रभावित होने की आशंका है।

परिजनों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि बच्चों को सुविधा की दृष्टि से नजदीक ही स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया जाए, ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा और पढ़ाई दोनों सुनिश्चित हो सके।