हरियाली तीज पर राउमावि बरून्दनी में पौधारोपण

BHILWARA
Spread the love

वनप्रेमियों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने मिलकर लगाए औषधीय व फलदार पौधे

आकोला (रमेश चंद्र डाड)। हरियालो राजस्थान एवं विशेष पौधारोपण अभियान के अंतर्गत हरियाली तीज के शुभ अवसर पर रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरून्दनी में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के इंचार्ज राजकुमार कुम्हार, वनप्रेमी भंवर खटीक व उनकी टीम, समस्त विद्यालय स्टाफ और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप विद्यालय परिसर, आसपास के क्षेत्र तथा चयनित स्थानों पर फलदार, छायादार और औषधीय पौधे लगाए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बाबूलाल बेरवा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में व्याख्याता राजकुमार कुम्हार, हनुमान प्रसाद वर्मा, प्रेम सिंह हजूरी, विश्वनाथ पंचोली, राजेंद्र कुमार गुर्जर, पवन कुमार सोनी सहित वार्ड पंच शिव प्रकाश शर्मा एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।