बसंत पंचमी पर विद्यालय विकास में भामाशाहों का योगदान, किया गया सम्मान

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया। नरेश धाकड़
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमजीकाखेड़ा में विद्यालय विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्टाफ द्वारा भामाशाहों को सम्मानित किया गया और उनके योगदान की सराहना की गई।



इस अवसर पर भामाशाह विष्णु पिता सुगनलाल धाकड़ द्वारा विद्यालय परिसर में सरस्वती मंदिर का निर्माण करवाने पर उनका सम्मान किया गया, वहीं भामाशाह मुकेश पिता प्यारचंद धाकड़ द्वारा विद्यालय के मुख्य द्वार निर्माण में दिए गए सहयोग के लिए उन्हें भी सम्मानित किया गया।



सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में संजय धाकड़, मांगीलाल कराड़, मुकेश धाकड़, हीरालाल जी धाकड़ एवं शिवलाल धाकड़ सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।