जहाजपुर।
जहाजपुर थाना प्रभारी के रूप में लोकपाल सिंह की नियुक्ति की गई है। वे इससे पूर्व बिजोलिया थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत थे, जहां अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सख़्त और प्रभावी पुलिसिंग की मिसाल पेश की।
बिजोलिया में लोकपाल सिंह के नेतृत्व में नकबजनी, अवैध मादक पदार्थ तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की गई, जिससे क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगा। उनकी सक्रियता और तेज़ निर्णय क्षमता के कारण अपराधियों में भय और आमजन में सुरक्षा का भरोसा कायम हुआ।

लोकपाल सिंह को एक मज़बूत, अनुशासित और परिणामोन्मुख कार्यशैली वाले अधिकारी के रूप में जाना जाता है। कानून व्यवस्था को लेकर उनकी सख़्ती और अपराध के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति ही उनकी पहचान रही है।
अब जहाजपुर में उनकी नियुक्ति को लेकर क्षेत्रवासियों में उम्मीद जगी है कि अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। माना जा रहा है कि उनके अनुभव और सख़्त रवैये से जहाजपुर थाना क्षेत्र में पुलिसिंग को नई दिशा मिलेगी। गौरतलब है की सिंह की नियुक्ति के साथ ही थानाधिकारी राजकुमार नायक को लाइन हाजिर किया गया है ।















