आसींद। विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह तंवर ने बताया की 16 विधानसभा के पंचम सत्र में विधायक जब्बर सिंह साँखला ने प्रश्नकाल के दौरान बदनौर में न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय (मुंसिफ कोर्ट) खोलने की मांग रखी। विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि वर्तमान में बदनोर क्षेत्र में वर्तमान में 812 लंबित प्रकरण हैं।
नवीन के लिए 1700 से अधिक प्रकरण चाइये। क्षेत्रीय विधायक साँखला ने पूरक प्रश्न के माध्यम से सरकार का ध्यान बदनोर की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों से अवगत करवाया और कहा कि बदनौर एक पहाड़ी क्षेत्र में बसा हुआ क्षेत्र जहाँ परिवहन के साधनों का अभाव है।

लोगों को न्याय के लिए 55 से 60 किलोमीटर दूर सुनवाई हेतु ब्यावर न्यायालय जाना पड़ता है। जो काफी मुश्किल है नियमों में शीतलता करवाते हुवे गरीबों को सस्ता और सुलभ न्याय सुनिश्चित किया जाए।
मंत्री जोगाराम पटेल ने विधायक साँखला को आश्वस्त करते हुवे कहा कि राज्य सरकार सुलभ और पारदर्शी न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। न्यायालय की अनुमति के आधार पर बदनोर सहित दूरस्थ क्षेत्रों के लिए नियमों में संशोधन गंभीरता से विचार किया ।















