बिजोलिया में शहीद दिवस पर महात्मा गांधी व अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि एवं शहीद दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह उपखण्ड कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर नमन किया गया।



शहीद दिवस पर उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गांधीजी के आदर्शों को स्मरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।



इस अवसर पर राजस्व विभाग, पंचायत समिति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के शहीदों के बलिदान को श्रद्धापूर्वक याद किया।