घर-घर पीले चावल देकर हिन्दू सम्मेलन का निमंत्रण दिया,  कल सवाईपुर में विराट हिन्दू सम्मेलन

BHILWARA
Spread the love

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष समारोह पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के तहत सवाईपुर मंडल केंद्र पर कल 1 फरवरी रविवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । अध्यक्ष श्याम सुंदर श्रोत्रिय ने बताया कि सवाईपुर मंडल में मंडल के ढ़ेलाणा, सालरिया, सबला जी का खेड़ा, सोपुरा जाटों का, ड़साणिया का खेड़ा, खरेड़, जित्यास, नोहरा, कालिरडिया गांव शामिल हैं ।

कल 1 फरवरी को प्रातः 9:15 बजे विशाल कलश यात्रा व शोभा यात्रा निकाली जाएगी सवाईपुर में बड़े चारभुजानाथ मंदिर से प्रारंभ होगी, ‌जो ब्राह्मणों का मौहल्ला, गाड़री मौहल्ला, विद्युत ग्रीड के पास, डसाणिया का खेड़ा बालाजी मंदिर, सोपुरा रोड़ से नेशनल हाईवे, सालरिया रोड़ से तेजाजी चौक होते हुए रड़ा की माताजी मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी ।

जहां दोपहर 1:30 बजे से धर्मसभा को संत जन संबोधित करेंगे । इसको लेकर गांवों में घर-घर जाकर मंडलियां पीले चावल व पत्रक देकर कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दे रही हैं ।

सवाईपुर सहित अन्य गांवों में झंडियां व फरिया लगाने से माहौल भगवा मय बना है । वही कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं ।।