कस्बे वासियों को सांसद अग्रवाल ने दी,विकास की सौगात

BHILWARA
Spread the love



भीलवाड़ा फॉकस,गजानंद जोशी

जहाजपुर,पडेर कस्बे वासियों को सांसद अग्रवाल ने दी विकास की सौगात,बस स्टैंड स्थित बजरंग वाटिका में विकास कार्य हेतु प्रतिनिधि मंडल ने भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल से मुलाकात कर बजरंग वाटिका में आम जन उपयोग हेतु विकास कार्य निर्माण करवाने का प्रस्ताव रखा था।

इस पर सांसद दामोदर अग्रवाल ने शनिवार को पडेर बजरंग वाटिका परिसर में उद्यान विकास एवं रोड निर्माण कार्य हेतु 25 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की।

प्रतिनिधि मंडल द्वारा सांसद दामोदर अग्रवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस दौरान पूर्व उप प्रधान एडवोकेट अंजनी कुमार शर्मा,कैलाश चंद तिवारी,लोकेश शर्मा,ज्ञानचंद कंजर आदि मौजूद रहे।