जाल का खेड़ा में बारिश बनी आफत, घरों की नींव से घुसा पानी

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

काछोला।

रविवार रात भारी बारिश से राजगढ़ पंचायत के जाल का खेड़ा गांव का रेगर मोहल्ला जलमग्न हो गया। नाले की सफाई नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पाई और कई घरों में नींव से पानी घुस गया।

मदनलाल व भगवानलाल रेगर ने बताया कि देबी लाल, खसनी देवी, छितरलाल, कमलेश रेगर सहित कई लोगों के घरों को नुकसान का खतरा है।

ग्रामवासियों ने प्रशासक शिवकुमार गुर्जर को हालात से अवगत कराते हुए तत्काल निकासी की मांग की है।