अपनी जड़ो से जुडना ही सच्ची प्रगति की दिशा है – विधायक बैरवा

SHAHPURA
Spread the love

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा, 28 जुलाई। श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा में हरियाली तीज के अवसर पर हरयालो राजस्थान एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डाॅ. लालाराम बैरवा एवं मुख्यवक्ता डाॅ. शंकर लाल माली प्रांत कार्यवाह चितोड़ प्रांत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. पुष्करराज मीणा ने की। डाॅ. माली ने बताया कि पंच परिवर्तन एक समग्र विकास की सोच है जो व्यक्ति, परिवार, समाज और राष्ट्र को नवचेतना, संस्कार और समर्पण से जोडती है पंच परिवर्तन के द्वारा ही एक सशक्त समरस और सुसस्ंकृत भारत का निर्माण होगा। विधायक डाॅ.लालाराम बैरवा ने कहा कि अपनी जड़ो से जुडना ही सच्ची प्रगति की दिशा है पश्चिमी अन्धानुकरण के बीच अपनी भारतीय संस्कृति, भाषा, लोककलाओं और त्योहारों की पूनप्र्रतिष्ठा ही सांस्कृतिक परिवर्तन है। यह युवाओं को गर्व, पहचान और दायित्व की भावना से जोड़ता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ. पुष्करराज मीणा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पर्यावरण के महŸव पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी तोरन सिंह चैहान ने बताया कि इस अवसर पर हमने फलदार, छायादार 54 पौधे लगाये हैं और उनको संरक्षित करने का संकल्प भी लिया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. हंसराज सोनी एवं महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. ऋचा अंगिरा ने कार्यक्रम की व्यवस्था सम्भाली। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डाॅ. धर्मनारायण वैष्णव ने इस कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत कर प्रभावी मंच संचालन किया। इस अवसर पर प्रो. रामावतार मीना, प्रो.मूलचंद खटीक, डॉ अनिल कुमार श्रोत्रिय, डॉ रंजीत जगरिया, प्रो. दिग्विजय सिंह, प्रो प्रियंका ढाका, डॉ दलवीर सिंह , प्रो मुकेश कुमार मीणा, प्रो नीरज शर्मा, प्रो. शशिकान्त मीणा, प्रो अतुल कुमार जोशी, प्रो नेहा जैन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।