अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने 20% सीटें बढ़ाने को लेकर किया प्रदर्शन,

BHILWARA
Spread the love

मार्ग अवरुद्ध करने पर छात्रों को किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज में स्नातक स्तर पर 20% सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से जुडे छात्रों ने महाविद्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। करीब आधा दर्जन छात्रों को गिरफ्तार किया। इस दौरान महाविद्यालय के बाहर गहमागहमी की स्थिति बन गई। शहर के मानिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में स्नातक के प्रत्येक वर्ग में 20% सीट बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से जुड़े छात्र प्रदर्शन कर रहे थे, इस दौरान छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाई और छात्र नेता दीपा जाट के नेतृत्व मे कॉलेज रोड को जाम कर दिया। मौके पर यातायात व्यवस्था बिगड़ने पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची। उन्होंने काफी देर तक छात्रों से समझाइश की।,

उन्हें बताया कि महाविद्यालय में सीट बढ़ाना राज्य सरकार का काम है लेकिन छात्र नाराज हो गए।: छात्र बोले- कॉलेज प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा छात्रों ने कहा कि पिछले तीन दिन से लगातार महाविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया जा रहा था लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी के चलते आज हमें सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ा है। पुलिस छात्रों को समझाने गई तो वे उग्र हो गए। इसी बीच कोतवाल गजेंद्र सिंह नरूका मय दल बल ने छात्र/छात्रा नेता,दीपा जाट, व दिनेश गुर्जर सहित करीब 5 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली लेकर आए हैं।, तथा गिरफ्तार छात्रों के समझाइश कर रिहा कर दिया गया,