आकोला ( रमेश चंद्र डाड) आयुष्मान आरोग्य मन्दिर राजकीय आयुर्वेद औषधालय बन का खेड़ा आज 29 जुलाई को नाग पंचमी के अवसर पर चरक जयन्ती मनाई गयी! आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश वैष्णव ने बताया की डॉ. रमेश चंद मीणा अतिरिक्त निदेशक मुख्यालय अजमेर और डॉ समय सिंह मीणा सहायक औषधि नियंत्रक अजमेर के द्वारा चरक पूजन किया गया! इस अवसर पर डॉ रमेश चंद मीणा और डॉ समय सिंह मीणा के द्वारा औषधालय का निरीक्षण किया , आवश्यक सुझाव दिये! उपरोक्त अधिकारीयो के द्वारा हर्बल गार्डन, योग स्थल, औषधियो आदि का निरीक्षण किया गया! आयुष नर्स लाड़ आचार्य, परिचारक शांता देवी, ANM आशा धोबी एवं आशाये जुबेदा, विमला, सीमा, गायेत्री के द्वारा भी आयुष्मान आरोग्य मंदीर के बारे मे पूछा गया है! एक संगोष्टि भी आयोजित हुई जिसमे आचार्य चरक के बारे मे बताया गया!
