जयपुर-उदयपुर हाईवे पर ट्रक से टकराई बाइक
मांडल।
जयपुर-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर धूलखेड़ा के पास डीएन टाटा मोटर्स के सामने बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमे बाइक की ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई, जिससे गंगापुर निवासी 30 वर्षीय इरफान की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस पायलट प्रभु प्रजापत व मेल नर्स महेश आमेटा मौके पर पहुंचे। पुर थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को मोर्चरी भिजवाया और दुर्घटना के कारण लगे करीब 2 किलोमीटर लंबे जाम को खुलवाया।
हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।