3 अगस्त को होगा सब जूनियर जूडो टीम का चयन

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा | राजकुमार गोयल

राज्य स्तरीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भीलवाड़ा जिला जूडो संघ के तत्वावधान में टीम चयन आगामी 3 अगस्त (रविवार) को शाम 4 बजे श्रीराम व्यायामशाला, जूडो सेंटर, पुर में आयोजित किया जाएगा।

जिला जूडो संघ के सचिव चेतन चोबे ने बताया कि वर्ष 2011, 2012 व 2013 में जन्मे खिलाड़ी ही इस चयन ट्रायल में भाग ले सकेंगे।

छात्र वर्ग में:

30, 35, 40, 45, 50, 55, 60, 66 व +66 किग्रा भारवर्ग

छात्रा वर्ग में:

28, 32, 36, 40, 44, 48, 52, 57 व +57 किग्रा भारवर्ग निर्धारित हैं।

खिलाड़ियों को चयन से पूर्व जमा करने होंगे:

जन्म प्रमाण पत्र (तीन वर्ष पुराना) आधार कार्ड हालिया फोटो एवीटी मेडिकल प्रमाण पत्र (मूल व फोटोकॉपी)

ये सभी दस्तावेज समय पर प्रशिक्षक जगदीश राजोरा अथवा भगवती लाल शर्मा के पास जमा कराने होंगे।

चयनित खिलाड़ी ही आगामी राज्य स्तरीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता (सोडो, टोंक) में भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता राजस्थान जूडो संघ महासचिव महीपाल ग्रेवाल के सानिध्य में आयोजित की जाएगी।