भीलवाड़ा पुलिस की स्पेशल टीम ने बुधवार देर रात ओवरलोड अवैध बजरी से भरे तीन डंपर जोजवा के पास पकड़े । भीलवाड़ा की स्पेशल टीम की इस कार्रवाई से बजरी माफ़िया में हड़कम्प मच गया और सड़क पर अवैध बजरी भरे दौड़ रहे अन्य वाहन भूमिगत हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन डंपर चालक मदन लाल रेगर, शिव प्रकाश गुर्जर, शंकर लाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है।
डीएसटी प्रभारी कालूराम धायल ने बताया कि बुधवार देर रात जोजवा सिंगोली मार्ग पर जोजवा के पास अवैध बजरी के भरे तीन डंपरों को परिवहन करते हुए पकड़ा। डंपरों को जप्त कर बिगोद थाने में सुपुर्द किया। बनास और कोठारी नदी से अवैध बजरी का दोहन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के निर्देश पर डीएसटी टीम ने कार्रवाई की।
