राणा जी का गुढ़ा में हाईटेंशन लाइन के तार पेड़ की टहनी से बंधे थे, कई बार की गई शिकायतें, युवक की मौत , विभाग की लापरवाही से गई जान

BHILWARA
Spread the love

बिजौलिया।

राणा जी का गुड़ा गांव में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसे में युवराज भाट (37) की करंट लगने से मौत हो गई। युवक चौराहे पर बबूल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर बैठा था, तभी उसका हाथ पेड़ से टच हुआ और पेड़ में दौड़ते करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। पेड़ के तने में हाईटेंशन लाइन से करंट प्रवाहित हो रहा था।

गांव के लोग बताते हैं कि विद्युत विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ, क्योंकि 11 हजार केवी की लाइन की टहनी पेड़ से बांध रखी गई थी। ग्रामीणों ने पहले भी इस खतरे की सूचना कई बार विभाग को दी थी, लेकिन न तो तार हटे, न ही पेड़ की कटिंग हुई। गुरुवार सुबह भी इसी पेड़ पर करंट से एक बंदर की भी मौत हुई थी।

ग्रामीणों ने बताया कि 7 जुलाई को गांव में लगे अंत्योदय पखवाड़ा शिविर में भी विभाग को लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन अधिकारियों ने नजरअंदाज किया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को लेने से इनकार कर दिया और मोर्चरी के बाहर धरना शुरू कर दिया।

 ग्रामीणों की मांगें:

मृतक के परिजन को ₹50 लाख मुआवजा एक सदस्य को सरकारी नौकरी दोषी अफसरों की गिरफ्तारी बिजली तारों की सुरक्षित व्यवस्था

घटना के बाद थानाधिकारी लोकपाल सिंह और जेईएन हेमेन्द्र नावर मौके पर पहुंचे। लेकिन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी देर शाम तक भी नहीं पहुंचे, जिससे आक्रोश और बढ़ गया।

ग्रामीणों का कहना है की “बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग ने कुछ नहीं किया… आज एक जान चली गई। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”