गुलाबपुरा । अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसते हुए पुलिस ने सोमवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 42 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया है। यह मादक पदार्थ एक बेलेनो कार में छिपाकर ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। हालांकि, तस्कर मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया की 4 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध बेलेनो कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक कार को सड़क किनारे छोड़कर अपने साथी के साथ अंधेरे में फरार हो गया। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार की डिक्की की तलाशी ली, जिसमें तीन प्लास्टिक के कट्टों में कुल 42 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है । फरार तस्करों की तलाश जारी है । ये कार्रवाई थाना प्रभारी हनुमान सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक मोतीलाल , कांस्टेबल रमेश कुमार , कांस्टेबल सुभाष चन्द्र , कांस्टेबल श्रवण कुमार , कांस्टेबल रविन्द्र कुमार द्वारा अंजाम दी गई है ।