देरोली के देवनारायण मंदिर में चोरी, दानपेटी तोड़ ले गए 20-25 हजार रुपये

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

ग्रामवासियों में रोष, पुलिस जांच में जुटी

बिजोलिया : गोपालपुरा ग्राम पंचायत के देरोली गांव स्थित देवनारायण मंदिर में सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने दानपेटी तोड़कर उसमें रखी दानराशि चुरा ली। घटना का खुलासा मंगलवार सुबह उस समय हुआ जब ग्रामीण मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे।

प्रकाश अहीर ने बताया कि मंदिर में तीन माह पूर्व ही मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और उद्यापन कार्यक्रम संपन्न हुआ था। चोर मंदिर में घुसकर दानपेटी को निशाना बनाकर लगभग 20 से 25 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए।

घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।