डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार
जयपुर। एस ओ जी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पीएसओ को आज गिरफ्तार कर लिया है और उनके बेटे को भी गिरफ्तार किया है पिता पुत्र की यह गिरफ्तारी एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में हुई है ।
जयपुर शहर पुलिस लाइन में तैनात तथा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पीएसओ राजकुमार यादव को और उनके बेटे भरत यादव को देर रात एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया । दोनों पिता पुत्र को कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को तीन दिन के रिमांड पर रखने के आदेश मिले हैं। एसओजी दोनों पिता पुत्र से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि राजकुमार यादव ने एस आई भर्ती परीक्षा 2021 में अपने बेटे भरत यादव के लिए पेपर खरीदा था और उक्त परीक्षा में उसका बेटा भारत यादव पास भी हो गया था लेकिन शारीरिक दक्षता परीक्षा में पैर में फैक्चर होने के कारण सफल नहीं हो पाया ।

राजस्थान में तत्कालीन सरकार में अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते हुए राजकुमार यादव उनकी सुरक्षा में तैनात था और जब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और भाजपा सरकार में आई तो उसके बाद राजकुमार यादव पूर्व सीएम गहलोत का पीएसओ लग गया । राजकुमार यादव कांग्रेस सरकार में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत मालवीया जो अब भाजपा में है का भी पीएसओ रह चुका है मालवीय के निजी सचिव कुंदन कुमार पांड्या से राजकुमार की अच्छी मित्रता थी। इसी अवधि के दौरान बाबूलाल कटारा को आरपीएससी का सदस्य बना दिया गया था। चंदन कुमार पांड्या ने एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर बाबूलाल कटारा से लेकर राजकुमार यादव को दिया था। पांड्या को भी पेपर लीक मामले में 5 जून को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।