डीएसटी और पुलिस की कार्रवाई, 14 साल से फरार ₹10 हजार का इनामी गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा। जिला विशेष टीम और सुभाषनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 14 साल से फरार ₹10 हज़ार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बताया है की आरोपी अनिल जाट पुत्र लोकराम जाट (42) निवासी मोतीपुरा, थाना सिवाणी, जिला भिवानी हरियाणा सुभाषनगर थाने में वर्ष 2011 में दर्ज एक्साइज एक्ट व 299 सीआरपीसी में वांछित था। जिसे थानाधिकारी शिव राज गुर्जर सुभाषनगर के नेतृत्व में गठित टिम द्वारा अथक प्रयास करते हुए हरियाणा के भिवानी से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया । पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुटी है ।