आकोला क्षेत्र के गांवो की सड़के खस्ताहाल , वाहन चालक हो रहे परेशान

BHILWARA
Spread the love

आकोला बडलियास की दूरी 6 किलोमीटर आधा घंटे में होता है सफर

शाहपुरा बेंगू सड़क मार्ग राजस्थान व मध्य प्रदेश दो राज्यों को जोड़ने का सीधा सड़क मार्ग

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे सहित क्षेत्र के गांवो की सड़के खस्ताहाल है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आकोला से बडलियास की दूरी 6 किलोमीटर जिसमें आधा घंटे में सफर तय होता है। शाहपुरा से बेंगू सड़क मार्ग राजस्थान व मध्य प्रदेश दो राज्यों को जोड़ने का सीधा सड़क मार्ग है। इस सड़क मार्ग पर धार्मिक तीर्थ स्थल सिंगोली चारभुजा व कोटडी चारभुजा है इन स्थानों पर प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। राज्य सरकार द्वारा पिछले 25 वर्षों से आकोला बडलियास सड़क मार्ग पर 1 फीट 2 फीट के गहरे खड्डे बने हुए हैं। जिससे वाहन चालको अपने वाहन चलाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी प्रशासन ने सुध नहीं ली,आकोला से होलीरड़ा, आकोला से गेगा का खेड़ा, आकोला से सोपुरा, जीवा का खेड़ा से दोवनी नाहरगढ खटवाड़ा ,सोपुरिया से श्रीपुरा नाहरगढ़ रानीखेड़ा, आकोला से रघुनाथपुरा अडसीपुरा,होलीरडा से इंदोकडा की झुंपडिया, आकोला बनास नदी पुलिया कभी भी पानी के तेज बहाव में बह सकती है। जर्जर हालत में है दीवारें। इसी प्रकार क्षेत्र के दर्जनों गांव की सड़कों के हालत खस्ता हाल है ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र नहीं सड़क बनवाने की मांग की है । समय रहते यदि सड़कों का नवीनीकरण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।