डाॅ.चेतन चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार
जयपुर। प्रदेश के दौसा के निकट एक पिकअप और कंटेनर में हुई भिडंत में 10 जनों की मौत हो गई तथा 9 जने घायल हो गए। पिकअप में कुल 22 जने सवार बताए जा रहे हैं।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के एटा जिले में रहने वाले 22 यात्रियों का एक दल पिकअप से खाटू श्याम जी के दर्शन करके वापस लौट रहा था की दौसा जिले के सेंथंल थाना क्षेत्र के वापी गांव के निकट एक कंटेनर ने पिकअप के पीछे से टक्कर मारी टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप में सवार 10 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इन मृतकों में 7 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल है तथा 9 यात्रियों को गंभीर हालत होने से जयपुर सवाई मानसिक अस्पताल में रेफर किया गया है। और शेष का दौसा के अस्पताल में उपचार चल रहा है घटना की सूचना मिलते ही सेंथल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है इस घटना के बाद मौके पर चेक पुकार मच गई।