आसींद में चोरों के हौसले बुलंद, दो दुकानों के ताले तोड़ लाखों की चोरी

BHILWARA
Spread the love

आसींद (भीलवाड़ा)। पुलिस की ढीली गश्त व्यवस्था का फायदा उठाते हुए चोरों ने बीती रात दो दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये की सामग्री चोरी कर ली। घटना भीलवाड़ा–करेड़ा मार्ग स्थित जाली चौराहे पर हुई।

ग्रामीणों ने बताया कि जाली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में रोष है, लेकिन पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और गश्त बढ़ाने की मांग की है।