जसवंत पारीक, आकोला। मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नंदराय मंडल में बुधवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत ने बताया कि यात्रा जितिया चौराहे से बाइक रैली के रूप में शुरू हुई, जिसमें आमां, सुथेपा, गेंदलिया, बदलियास, जीवाखेड़ा, आकोला, गेगा का खेड़ा सहित ग्राम पंचायतों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
रैली जितिया से बदलियास, आकोला, सवाईपुर होते हुए बीगोद पहुंची। इस दौरान मंडल महामंत्री दुष्यंत राजस्थला, भंवर सिंह राणावत, कमलेश अमरावत, दिलीप सिंह राणावत, शिवलाल जाट, शोभालाल जाट, शंकरलाल शर्मा, शिव पलड़िया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।