सत्यनारायण सेन गुरला
गुरलां। सहाड़ा रायपुर हमीरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुछ क्षेत्रों में बस सेवा से महरूम है इस क्षेत्र में एक भी बस सेवा नहीं चलती है इस क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से बस सेवा की मांग की जा रही है
बस सेवा चित्तौड़गढ़ से बागोर वाया हमीरगढ़ बड़ोद गाडरमाला गुरला कारोई भुणास महेंद्रगढ़ एकलिंगपुरा तिलौली टुहका चौराहा से बागोर तक वाहन सेवा निजी क्षेत्र में परमिट दे या सरकारी रोडवेज बस शुरू करने की विधायक लादू लाल पितलिया से मांग की गई है
सहाड़ा रायपुर हमीरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ेगी और लोगों को बस सेवा का लाभ मिलेगा इस पर शीघ्र उचित कार्रवाई करते हुए बस सेवा शुरू करें