भीलवाड़ा । जिले के कोटडी उपखंड के निकटवर्ती ककरोलिया माफी गांव में आज हरि बोल प्रभात फेरी व ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया | जिसमें आसपास के दर्जनों गांवों की हरि बोल प्रभात फेरी की मंडलिया पहुंची | गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया | ग्रामीण अनिल वैष्णव ने बताया कि गांव में आज हरि बोल प्रभात फेरी व ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया | हरि बोल प्रभात फेरी माताजी चौक से प्रारंभ होकर चारभुजा मंदिर होते हुए हनुमान जी मंदिर पहुंची | जहां इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई तथा हरि बोल प्रभात फेरी का जगह जगह पर ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया | जिसमें कांदा, महेशपुरा, आकोला, गेगा का खेड़ा, ड़साणिया का खेड़ा, बनकाखेड़ा, कोटड़ी, लसाडिया, बड़ा महुआ, खजीना, सांगानेर, सवाईपुर, कवलियास सहित आसपास के 51गांवों की हरि बोल प्रभात फेरी की मंडलीय पहुंची | ब्रह्मभोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के कई मंदिरों से पुजारी को बुलाकर भोजन करवाया गया | प्रभात फेरी अध्यक्ष ओम प्रकाश भट्ट सांगानेर, ओम ओझा, सीताराम दास, चंद्र प्रकाश पाठक, हरि शंकर ओझा,राजकुमार ओझा , छोटू प्रजापत, भागचंद ओझा,महावीर वैष्णव, मुना लाल प्रजापत,गोपाल वैष्णव, पूरण वैष्णव, रामेश्वर शर्मा, रामेश्वर लोहार, राकेश तेली, कैलाश जोशी, बजरंग दास वैष्णव, महावीर जोशी रतन वैष्णव ,संजय ओझा, आदि कई ग्रामीण उपस्थित रहे ||
