उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का भीलवाड़ा दौरा , पीडब्ल्यूडी कार्यों पर दिखाया कड़ा रुख, लापरवाह ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने गुलाबपुरा उपखंड कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यप्रगति की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक समयबद्ध तरीके से पहुँचना चाहिए। सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध पूरे हों तथा पर्यटन से जुड़े विकास कार्यों में तेजी लाई जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं को भी जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए।

👇 वीडियो देखे 👇

पीडब्ल्यूडी से जुड़ी शिकायतों पर उन्होंने नाराज़गी जताई और कहा कि लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्यों की मॉनिटरिंग करने पर जोर दिया। साथ ही सेवा ऐप को शीघ्र आमजन के लिए खोलने की घोषणा की।उन्होंने पीडब्ल्यूडी के नवाचार की सराहना की, जिसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर 51 सड़कों की गुणवत्ता जांच करवाई गई। इसमें 45 सड़कें उत्तम व 6 मध्यम गुणवत्ता वाली पाई गईं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले से जुड़ी बजट घोषणाओं में किसी भी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए। कॉरपोरेट और कंपनियों से अपील की कि वे अपनी सीएसआर राशि जनहित कार्यों में खर्च करें।

उन्होंने आंगनबाड़ियों की स्थिति सुधारने के लिए भामाशाहों को प्रोत्साहित करने की बात कही। पर्यटन विकास की समीक्षा करते हुए कहा कि आसींद के देवनारायण मंदिर सहित 20 धार्मिक स्थलों पर प्रसाद योजना के तहत स्वीकृत 48 करोड़ की राशि से कार्य शीघ्र शुरू होंगे।

दिया कुमारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिलान्यास एवं उद्घाटन संबंधी सूचनाएँ समय पर जनप्रतिनिधियों तक पहुँचें और आमजन से सीधा संवाद कायम रखा जाए। उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि नियमित समीक्षा और समयबद्ध क्रियान्वयन से आमजन