सलावटिया में ‘अखण्ड भारत दिवस’ कार्यक्रम आयोजित

BHILWARA
Spread the love


सलावटिया। ग्राम की यादव कॉलोनी में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की ओर से “अखण्ड भारत दिवस” कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय बंजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रजापति ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद चित्तौड़ प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम सोनी ने की, जबकि राष्ट्रीय छात्र परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष मिथिलेश शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे।



मुख्य वक्ता ओम प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा कि भारत का सांस्कृतिक स्वरूप कभी इरान, इराक और अफगानिस्तान तक फैला हुआ था, लेकिन बाहरी आक्रमणकारियों और समय के बदलाव के कारण सीमाएँ सिकुड़ती गईं। उन्होंने कहा कि अब देशवासियों को एकजुट होकर भारत को पुनः सशक्त और अखण्ड बनाने का संकल्प लेना होगा।

प्रांत अध्यक्ष घनश्याम सोनी और छात्र परिषद के मिथिलेश शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरुआत में ग्रामवासियों ने भारत माता के चित्र का पूजन किया तथा रघुवीर यादव, सौरभ यादव सहित ग्रामीणों ने अतिथियों का तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया।

अंत में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम में महेश यादव, नवल रेगर, विनोद शर्मा, अर्जुन समदानी, सत्यनारायण यादव, डाला देवी, द्रौपदी देवी, उर्मिला देवी, लीना देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।