जुनावास स्कुल में फर्नीचर भेट किया व स्वच्छता का संदेश

BHILWARA
Spread the love


शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-चूरिया मूरिया शिक्षा पर्यावरण स्वास्थ्य सेवा संस्था की ओर से बुधवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनावास में डॉ.रामेश्वर प्रसाद जीनगर सी बी ई ओ सुवाणा के मुख्य आतिथ्य और संस्था प्रधान डॉ .शान्ति लाल छापरवाल की अध्यक्षता ,राजकुमार कांकरिया प्रधानाध्यापक के विशिष्ट आतिथ्य में विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु फर्नीचर , लेखन सामग्री और प्र.अ. रीवोल्विंग चेयर भी निशुल्क भेंट की गई।सचिव हेमलता अगनानी ने बताया कि संस्था सदस्यों अनिल शर्मा और रमेश अगनानी ने स्वच्छता, पर्यावरण का मह्त्व बताकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलवाया।अतिथियों ने भामाशाह डॉ. मीनाक्षी और विवेक पालीवाल द्वारा शिक्षा मंदिर में दान की गई। इस सामग्री को अत्यंत उपयोगी और पुनीत, प्रशंसनीय कार्य बताया। प्रारम्भ में विद्यालय स्टाफ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वंदना चारण, मधुलिका उपाध्याय, राखी राठौड,मीनाक्षी जैन,दिव्या भांबी, पूजा गारू सहित विद्यार्थियों ने भाग लिया।संस्था प्रधान डॉ. शांतिलाल छापरवाल ने आभार व्यक्त किया।