भीलवाड़ा जिले सहित ग्रामीण क्षेत्र में बछ बारस का त्योहार पर महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए गौ माता की पूजा अर्चना की

BHILWARA
Spread the love

काछोला, काछोला कस्बे सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बछ बारस का त्योहार बुधवार महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए गौ माता की पूजा अर्चना की। पूर्व सरपंच बाला देवी कास्ट ने बताया कि महिलाएं इस व्रत को अपने बच्चों की लंबी आयु के लिए करती हैं. इस दिन माताएं अपने पुत्रों को तिलक लगाकर लड्डू का प्रसाद देती है। बछ बारस की पूजा के लिए भैंस का दूध और दही, भीगा हुआ चना और मोठ-बाजरा आदि का सेवन करती । भीलवाड़ा जिले सहित काछोला राजगढ़ सरथला महुआ मानपुरा आदि गांवों में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाया। काछोला, मानपुरा, धामनिया, जगपुरा, महुआ, आमली, जसूजी का खेड़ा, भगुनगर, राजगढ़ सहित आदि गांव में महिलाओं ने बछ बारस का पर्व मनाया ।