14 माह बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं, बिजली विभाग की लापरवाही से किसान बेहाल

BHILWARA
Spread the love


शक्करगढ़: बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। उरणा निवासी रामपाली देवी खटीक ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने खेत पर थ्री-फेज कनेक्शन के लिए 29 जनवरी 2024 को आवेदन दिया था। विभाग ने डिमांड जारी कर दी, और उनकी राशि 12 जून 2024 को समय पर जमा कर दी गई।

जानकारी के अनुसार, जनवरी 2025 में ही पोल लगाकर लाइन खींच दी गई थी, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराया गया।

रामपाली देवी खटीक ने बताया कि वे लगातार विभागीय अधिकारियों के चक्कर काट रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। खेत की सिंचाई और कृषि कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं।

ग्रामीणों ने बिजली विभाग की इस लापरवाही पर गहरा रोष जताया। उनका कहना है कि किसानों से समय पर राशि वसूली जाती है, लेकिन सुविधाओं की आपूर्ति में महीनों की देरी की जाती है।

ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि तत्काल ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराकर किसानों को राहत दी जाए,