सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा सालरिया ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास, कुड़ी, बोरखेड़ा, खजीना, खरेड़, पिथास, सोलंकिया का खेड़ा, कांदा आदि कई गांवों में शुक्रवार को दिनभर बारिश का दौर चलता रहा । इस दौरान क्षेत्र में 10 एमएम बारिश दर्ज की गई । पूरे दिन कभी रिमझिम तो कभी तेज गति से बारिश का दौर चला, वही बारिश में स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा, बच्चे भीगते हुए स्कूल गए और वापस घर पहुंचे । तेज बारिश के चलते गलियों में पानी बहने लगा, आमजन दिन भर घरों मे दुबके हुए रहे, चाय की थडियों व गर्म व्यंजनों की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही ।।
