दुसरे दिन भी चला बारिश का दौर, जलाशयों में पानी की आवक शुरू

BHILWARA
Spread the love


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा सालरिया ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास, कुड़ी, बोरखेड़ा, खजीना, खरेड़, पिथास, सोलंकिया का खेड़ा,‌ कांदा आदि कई गांवों में‌ शुक्रवार अल सुबह से शुरू हुआ बारिश का दौर दूसरे दिन शनिवार दोपहर तक भी जारी रहा, क्षेत्र में करीब 32 घंटे तक लगातार कभी रिमझिम तो कभी तेज गति से बारिश का दौर चला, लगातार बारिश के चलते जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है, दुसरे दिन भी ग्रामीण घरों में ही कैद रहे, गांव की गलियों व चाय की थडियों पर सन्नाटा से पसरा हुआ रहा, शनिवार सुबह 15-20 मिनट तक तेज झमाझम बारिश का दौर चला, जिससे गांव की गलियों व सड़कों पर पानी बहने लगा, वहीं खेतों में भी पानी भर गया, शनिवार दोपहर बाद बारिश का दौर थमा । क्षेत्र में बीते 24 घंटे में  2 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई । लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र के कोठारी नदी सहित छोटे-बड़े जलाशयों में एक बार फिर से पानी की आवक शुरू हुई ।।