*स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर गूंजे देशभक्ति के नारे, फिट इंडिया और योग का संदेश*
*विक्रम सिंह @काछोला*
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में काछोला पुलिस थाना परिसर में रविवार को भव्य साइकिल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रज्वलित करना, फिट इंडिया अभियान को गति देना तथा “करो योग – रहो निरोग” का संदेश आमजन तक पहुँचाना रहा।
यात्रा की शुरुआत पुलिस थाना परिसर से हुई, जिसे काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी, ठाकुर वंश प्रदीप सिंह सोलंकी, डॉक्टर एन. के. सोनी, भगवान मंत्री सहित गणमान्य नागरिकों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जैसे ही यात्रा रवाना हुई, युवाओं और बच्चों ने तिरंगे के साथ “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
साइकिल तिरंगा यात्रा गोल चबूतरा, बस स्टैंड, बाईपास मार्ग से होती हुई पुनः थाना परिसर में पहुँची। यात्रा के दौरान सैकड़ों लोग मार्ग पर खड़े होकर देशभक्ति का नजारा देखने के लिए जुटे। युवाओं ने पूरे जोश के साथ तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति का परिचय दिया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने कहा कि स्वतंत्रता केवल मनाने का पर्व नहीं बल्कि स्वस्थ और जागरूक भारत के निर्माण का संकल्प लेने का अवसर है। साइकिल यात्रा के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि यदि हम योग और व्यायाम को अपनाते हैं तो निरोग रहकर देशसेवा में अधिक योगदान दे सकते हैं।
यात्रा को सफल बनाने में थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों और स्थानीय युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नागरिकों ने भी जगह-जगह साइकिल यात्रा का स्वागत किया और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
यात्रा का समापन पुनः थाना परिसर में हुआ, जहाँ उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने तिरंगे को नमन करते हुए देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान की रक्षा का संकल्प लिया
इस दौरान काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ठाकुर वंश प्रदीप सिंह सोलंकी डॉक्टर एन के सोनी भगवान मंत्री
अभिषेक ( आनंद ) गगरानी , पुलिस थाने का जाब्ता व कई ग्रामीण मौजूद रहे
