कारोई : अवैध बजरी खनन पर सख्ती जारी रखते हुए थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। बनास नदी के दुडिया गांव के पास अवैध बजरी खनन एवं परिवहन करते हुए पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सूचना मिली थी कि बजरी से भरे कई वाहन खड़े है , इस दौरान कार्रवाई में मौके पर अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली कीमत करीब 7 लाख और एक लोडर कीमत करीब 10 लाख जब्त किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगदीश (18) पुत्र श्यामलाल निवासी शिवपुरा, जवासिया थाना हमीरगढ़ और कालु (18) पुत्र राजमल निवासी उचां थाना राशमी (चित्तौड़गढ़) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।