विक्रम सिंह @,,
विधायक गोपीचंद मीणा व प्रधान कोटड़ी ने दिखाई हरी झंडी, नागरिकों में दिखा उत्साह
पारोली (भीलवाड़ा)
रविवार को थाना पारोली परिसर में “संडे ऑन साइकिल” अभियान के तहत एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को जहाजपुर विधायक श्री गोपीचंद मीणा एवं पंचायत समिति कोटड़ी प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पारोली थाना प्रभारी प्रभाती लाल मीणा ने बताया कि साइकिल रैली थाना परिसर से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए पंडित दीनदयाल सर्किल तक निकाली गई। इस अवसर पर करीब 60 से 70 पुलिसकर्मी, विद्यार्थी तथा आमजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए। रैली के दौरान लोगों ने “फिट इंडिया – स्वस्थ भारत” का संदेश देते हुए कस्बे में स्वास्थ्य, पर्यावरण और यातायात जागरूकता का संकल्प लिया।
विधायक श्री मीणा ने इस अवसर पर कहा कि बदलती जीवनशैली में साइकिल चलाना न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ईंधन बचत का भी महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे रोज़मर्रा की छोटी दूरी की यात्रा साइकिल से करें ताकि समाज में फिटनेस और स्वच्छ वातावरण का संदेश जा सके।
प्रधान पंचायत समिति कोटड़ी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान आमजन को एक साथ जोड़ते हैं और नशामुक्ति, यातायात अनुशासन व स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में बड़ा कदम हैं।
कार्यक्रम में थाना पारोली का समस्त स्टाफ, स्थानीय गणमान्य नागरिक व विद्यालयों के विद्यार्थी मौजूद रहे। कस्बेवासियों ने रैली का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया, जिससे प्रतिभागियों का उत्साह और बढ़ गया।
