कोटड़ी में साइकिल तिरंगा यात्रा निकाल मनाया अमृत महोत्सव

BHILWARA
Spread the love

संवाददाता |राजेंद्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
कोटड़ी मुख्यालय पर रविवार सुबह स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर राष्ट्रभक्ति की भावना, फिट इंडिया का संदेश और पर्यावरण संरक्षण को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर पुलिस थाना परिसर से साइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा ने किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा न केवल देशभक्ति का प्रतीक है बल्कि युवाओं व बच्चों में स्वास्थ्य और जागरूकता की प्रेरणा भी देती है। कार्यक्रम में कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र सिंह यादव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पूर्व प्रधान जमनालाल डीडवानिया, पंचायत समिति सदस्य राजू लाल तेली, निर्मल लोढ़ा, रामस्वरूप गुर्जर, धर्मचन्द जीनगर सहित अनेक संगठनों व समाज के प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और युवाओं ने तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। यात्रा के समापन पर थाना परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया। पुलिस जवानों, जनप्रतिनिधियों और छात्रों ने तिरंगे की शान में देशभक्ति गीतों पर जमकर नृत्य किया। यात्रा ने जहां स्वतंत्रता संग्राम की यादें ताजा कीं। वहीं समाज में एकता, फिटनेस तथा राष्ट्रप्रेम का सशक्त संदेश भी दिया।
फोटो