भीलवाड़ा । जिले के पत्रकार, साहित्यकार एवं संपादक तथा संवाददाताओं की प्रथम रजिस्टर्ड संस्था भीलवाड़ा प्रेस सोसायटी की मनोनीत जिला कार्यकारिणी को जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गोखरू ने तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है ।
यह जानकारी देते हुए सोसायटी के जिला महासचिव शहजाद खान ने बताया कि सोसायटी की विधिवत कार्यकारिणी के गठन के लिए पिछली बार 31 दिसंबर 2018 तक सदस्यता अभियान चलाया गया था जिसके तहत् बने नए सदस्य एवं स्थाई संस्थापक संरक्षक सदस्यों के नवीनीकरण के बाद सर्व समिति से श्री गोखरू को अध्यक्ष चुना गया और उन्होंने 20 जनवरी 2019 को पदाधिकारी मनोनीत कर कार्यकारिणी की घोषणा की थी परंतु 2020-22 से लंबे चले कोरोना प्रकोप के कारण सोसायटी की सभी गतिविधियां थम सी गई ।
इसलिए अब पुनः सोसायटी को गतिशील करने के लिए संस्था विधान संख्या 6 के उप नियम 4 में बिंदु 6 के तहत संस्थापक एवं संरक्षक व साधारण सदस्यों का पुनः नवीनीकरण करने के साथ ही अभियान चला कर नई सदस्यता प्रदान की जाएगी तथा संरक्षक मंडल एवं सोसायटी प्रमुख की सलाह के बाद अध्यक्ष गोखरू नई जिला कार्यकारिणी के गठन की घोषणा करेंगे ।
सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि सोसायटी को गतिशील एवं प्रभावी बनाने एवम् नवोदित पत्रकारों को जोड़ने के लिए आगामी 1 से 10 सितंबर 2025 तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें शहर सहित जिले भर के मर्यादित, क्रियाशील पत्रकार, साहित्यकार, संपादक एवं समाचार पत्रों के संवाददाताओं को पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सदस्य बनाकर जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन की घोषणा शीघ्र की जाएगी, सदस्यता के लिए आवेदन पत्र महासचिव शहजाद खान से प्राप्त किया जा सकता है ।
