इंटर्न नाबालिग से छेड़छाड़, डॉक्टर पर दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। शहर के एक निजी अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही 17 वर्षीय नाबालिग ने वहां कार्यरत डॉक्टर पर सुनसान जगह ले जाकर छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना सोमवार शाम सुभाष नगर थाना क्षेत्र में हुई। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी डॉक्टर ने नाबालिग की मां को संदेश भेजकर उसे अस्पताल बुलवाया। वहां पहुंचने पर डॉक्टर उसे जबरन अस्पताल से बाहर सुनसान इलाके में ले गया और छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान आसपास लोगों की आवाजाही बढ़ने पर आरोपी मौके से भाग गया।

घबराई हुई नाबालिग घर लौटी और रोते हुए परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद मंगलवार शाम को पिता ने थाने पहुंचकर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि मामले में पॉक्सो एक्ट सहित प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी डॉक्टर की तलाश की जा रही है।