ककरोलिया घाटी ने 69वीं ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल जीता

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा । कोटड़ी ब्लॉक में चल रही 69वीं ब्लॉक स्तरीय 14 वर्ष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में ककरोलिया घाटी ने जीत हासिल की है । भूगोल व्याख्याता मनीष मोरलिया ने बताया की टिम ने आकोला को 58-04 से हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया है ।

प्रतियोगिता के दौरान प्रधानाचार्य शिव प्रकाश मीणा, कैलाश चंद्र भाम्भी, शारीरिक शिक्षक शिवराम खटीक, लक्ष्मण जाट, दुर्गा लाल बलाई, रमन खटीक, संजय खटीक सहित अन्य अध्यापक गण और कोच उपस्थित रहे।