*“नदी और पुलियाओं से दूर रहें, आपकी सुरक्षा सबसे ज़रूरी”*
*विक्रम सिंह @काछोला*
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और बांधों से पानी की निकासी के चलते बनास नदी सहित कई नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। इसका असर आसपास की पुलियाओं पर भी साफ देखा जा रहा है, जहाँ 2 से 3 फ़ुट तक पानी का बहाव हो रहा है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जहाजपुर उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा, मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा, जहाजपुर वृताधिकारी नरेंद्र पारीक, कोटड़ी वृताधिकारी रविन्द्र यादव और मांडलगढ़ वृताधिकारी बाबूलाल विश्नोई ने संयुक्त रूप से क्षेत्रवासियों से अपील जारी की है।
अधिकारियों ने बताया कि बनास नदी में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। बीगोद, खटवाड़ा, बिलिया-जालिया, चौहली-राजगढ़, रलायता, बिलिया, थल, कंकरोलिया, चैनपुरा और पारोली पुलियाओं पर इस समय पानी का तेज़ बहाव हो रहा है। साथ ही त्रिवेणी नदी में भी जबरदस्त आवक बनी हुई है और गेज 4 मीटर तक पहुँच गया है।
प्रशासन ने नागरिकों से विशेष अपील की है कि—
नदियों और पुलियाओं के पास जाने से परहेज़ करें।
बच्चों को नदी क्षेत्र से बिल्कुल दूर रखें।
किसी भी हाल में पुलिया पार करने का जोखिम न उठाएँ।
अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है। “आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा। यही सबसे बड़ी सावधानी है।”
