बिजोलिया के केरखेड़ा में बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत, छह घायल

BHILWARA
Spread the love



बिजोलिया । आज दोपहर में हुई आधे घंटे की बारिश के दौरान केरखेड़ा में दोपहर ढाई बजे बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

मृतक

घटना तब घटी जब पत्थर स्टॉक पर काम कर रहे मजदूर बारिश से बचने के लिए पत्थर टपरी में और पास ही खड़े ट्रेलर के नीचे शरण ले रहे थे।

👇 वीडियो देखे 👇



घटना में झुलसे परसराम बंजारा ने बताया कि उनकी साढ़ू चंद्रेश बंजारा (मुझरा भगवानपूरा, झालरापाटन) की मौके पर मौत हो गई। वहीं शंकर (पिता नाथू नायक, पटपड़िया लाम्बाखोह ), बबलू पिता श्याम लाल बंजारा , झुना पानी , रमेश (पिता गणेश नायक, पटपड़िया लाम्बाखोह ), मनसा (पिता मांगीलाल बंजारा, झुना पानी, झालावाड़), बबलू (पिता किशन बंजारा, झुना पानी, झालावाड़) और परसराम बंजारा (पिता हरि सिंह, झुना पानी, झालावाड़) , घायल हो गए। सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के 3 पुत्र बताए जा रहे है । झालावाड़ निवासी मृतक एवं सभी घायल 15 दिन पहले ही बिजोलिया में मजदूरी करने आए थे ।

खबर अपडेट की जा रही है ।